s
By: RF competition   Copy   Share  (417) 

विद्युत सेल क्या है? | प्राथमिक सेल एवं द्वितीयक सेल || What Is An Electric Cell? | Primary Cell And Secondary Cell

11551

विद्युत सेल (Electric Cell)

विद्युत सेल एक ऐसी युक्ति है जो रासायनिक क्रिया द्वारा किसी परिपथ में आवेश प्रवाह को अनवरत बनाये रखती है। विद्युत सेल में दो छड़ होती हैं, जिन्हें इलेक्ट्रोड कहते हैं। एक छड़ कैथोड का कार्य करती है तथा दूसरी छड़ एनोड का कार्य करती है। बाह्य परिपथ में इलेक्ट्रान, कैथोड से एनोड की ओर चलते हैं एवं विद्युत अपघट्य में आयन, एनोड से कैथोड की ओर चलते हैं।

Electrical cell is a device which maintains the continuous flow of charge in a circuit by chemical reaction. An electric cell consists of two rods called electrodes. One rod acts as the cathode and the other rod acts as the anode. In an external circuit, electrons move from cathode to anode and in electrolytes, ions move from anode to cathode.

सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
पर्यावरण पर आधुनिक कृषि के प्रभाव | Effects of Modern Agriculture On The Environment

विद्युत सेल के प्रकार (Types Of Electrical Cells)

विद्युत सेल दो प्रकार के होते हैं–
1. प्राथमिक सेल
2. द्वितीयक सेल।

There are two types of electric cells–
1. Primary Cell
2. Secondary cell.

सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
वन क्या है? | वनों के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ || What Is Forest? | Direct And Indirect Benefits Of Forests

प्राथमिक सेल (Primary Cell)

ये सेल रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलते हैं। इनमें होने वाली रासायनिक क्रिया अनुत्क्रमणीय होती है। इन सेलों को केवल निरावेशित किया जा सकता है। इनका आन्तरिक प्रतिरोध एक से दो ओह्म होता है। इन सेलों के द्वारा प्रबल धारा नहीं ली जा सकती।
उदाहरण– साधारण वोल्टीय सेल, लेक्लांशी सेल, डेनियल सेल, शुष्क सेल आदि।

These cells convert chemical energy into electrical energy. The chemical reactions taking place in them are irreversible. These cells can only be discharged. Their internal resistance is one to two ohms. Strong current cannot be drawn through these cells.
Example– Simple Voltaic Cell, Leclanche Cell, Daniel Cell, Dry Cell etc.

सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
हरित क्रान्ति क्या है? | हरित क्रान्ति की विशेषताएँ || What Is Green Revolution? | Features Of Green Revolution

द्वितीयक सेल (Secondary Cell)

इन सेलों में विद्युत ऊर्जा, रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है एवं पुनः रासायनिक ऊर्जा, विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है। इन सेलों को संचायक सेल भी कहा जाता है। इन सेलों को आवेशित और निरावेशित दोनों किया जा सकता है। इनमें होने वाली रासायनिक क्रिया उत्क्रमणीय होती है। इन सेलों का आन्तरिक प्रतिरोध 0.1 से 0.001 ओह्म के मध्य होता है। इन सेलों के द्वारा प्रबल धारा ली जा सकती है।
उदाहरण– सीसा संचालक सेल, नीफे सेल आदि।

In these cells electrical energy is converted into chemical energy and again chemical energy is converted into electrical energy. These cells are also called accumulator cells. These cells can be both charged and discharged. The chemical reactions taking place in them are reversible. The internal resistance of these cells ranges from 0.1 to 0.001 ohm. Strong current can be drawn through these cells.
Example– Lead Conducting Cell, NIFE Cell etc.

रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Chemistry.)
1. अयस्कों से धातुओं का निष्कर्षण एवं धातुओं का परिष्करण | Extraction Of Metals From Ores And Refining Of Metals
2. यशदलेपन, मिश्रातु, अमलगम, संक्षारण से सुरक्षा | Resilience, Alloy, Amalgam, Protection Against Corrosion
3. कार्बन एवं इसके भौतिक गुणधर्म | Carbon And Its Physical Properties
4. सहसंयोजी आबंध– कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन | Covalent Bonds
5. कार्बन के अपररूप (हीरा एवं ग्रेफ़ाइट) | Allotropes Of Carbon (Diamond And Graphite)

"भारतीय कला एवं संस्कृति" के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of "Indian Art and Culture".)
1. दक्षिण भारत की द्रविड़ शैली एवं चोल वास्तुकला व मूर्तिकला (नटराज की मूर्ति) | Dravidian Style And Chola Architecture And Sculpture Of South India (Statue Of Nataraja)
2. दक्षिण भारत की वास्तुकला- नायक, वेसर, विजयनगर (बादामी गुफा मंदिर) और होयसाल शैली | Architecture Of South India
3. बंगाल की वास्तुकला- पाल एवं सेन शैली | Architecture Of Bengal- Pala And Sen Style
4. प्राचीन भारत के प्रमुख विश्वविद्यालय- तक्षशिला, नालंदा, कांचीपुरम | Taxila, Nalanda, Kanchipuram Universities
5. भगवान शिव को समर्पित भारत के 12 ज्योतिर्लिंग | 12 Jyotirlingas Of India Dedicated To Lord Shiva



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe