s
By: RF competition   Copy   Share  (412) 

विलयन क्या है? | विलयन के प्रकार || What Is Solution? | Type Of Solution

7239

विलयन (Solution)

दो या दो से अधिक पदार्थों के समांगी मिश्रण को 'विलयन' कहते हैं। विलयन का संघटन कुछ सीमाओं तक परिवर्तित किया जा सकता है। जिन पदार्थों के समांगी मिश्रण विलयन बनाते हैं, उन्हें घटक कहते हैं। घटकों की संख्या के आधार पर विलयन क्रमश: द्विअंगी, त्रिअंगी तथा चतु:अंगी होते हैं। सामान्यतः द्विअंगी विलयन अधिक प्रचलित तथा मान्य हैं।

A homogeneous mixture of two or more substances is called a 'solution'. The composition of the solution can be changed to some extent. The substances whose homogeneous mixtures form a solution are called constituents. Depending on the number of components, the solutions are bi sided, triple sided and quaternary respectively. Generally binary solutions are more common and valid.

सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
चुम्बक क्या है? | चुम्बक के गुण || What Is A Magnet? | Properties Of Magnets

द्विअंगी विलयन में जो घटक कम मात्रा में उपस्थित होता है, उसे 'विलेय' कहते हैं। जो घटक अधिक मात्रा में उपस्थित होता है, उसे 'विलायक' कहते हैं। अन्य शब्दों में कहा जाए तो, जो पदार्थ घुलता है, उसे विलेय तथा जो पदार्थ विलेय को घोलता है, उसे विलायक कहते हैं।

The component which is present in small quantity in a double solution is called 'solute'. The component which is present in large quantity is called 'solvent'. In other words, the substance which dissolves is called the solute and the substance which dissolves the solute is called the solvent.

सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
बाढ़ आपदा क्या है? | कारण एवं रोकथाम || What Is A Flood Disaster? | Causes And Prevention

उदाहरण– शक्कर के रवों (क्रिष्टल) को जल में घोलने पर शक्कर जल में पूर्णतः वितरित होकर समांगी मिश्रण बनाती है, जिसे शक्कर का जल में घोल (शरबत) कहते हैं। विलयन में विलेय के कणों का आकार 1000 pm होता है। विलयन के घटकों को छानकर, निलम्बन, अपकेन्द्रण आदि के द्वारा पृथक नहीं किया जा सकता।

Example– When sugar crystals are dissolved in water, the sugar completely distributes in the water and forms a homogeneous mixture, which is called the solution of sugar in water (sharbat). The size of the solute particles in a solution is 1000 pm. Components of a solution cannot be separated by filtration, suspension, centrifugation, etc.

सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
क्रिस्टलीय ठोस और अक्रिस्टलीय ठोस क्या होते हैं? | What Are Crystalline Solids And Amorphous Solids?

विलयन के प्रकार (Type Of Solution)

विलेय एवं विलायक की भौतिक अवस्था के आधार पर विलयन के प्रकार– इस आधार पर विलयन तीन प्रकार के होते हैं–
1. गैसीय विलयन
2. द्रव विलयन
3. ठोस विलयन।

Types of solution on the basis of physical state of solute and solvent– On this basis there are three types of solution–
1. Gaseous solution
2. Liquid Solution
3. Solid Solution.

सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
संकरण क्या होता है? | What Is Hybridization?

सान्द्रता के आधार पर विलयन के प्रकार– इस आधार पर विलयन निम्न प्रकार के होते हैं–
1. सान्द्र विलयन– वे विलयन जिनमें विलेय की मात्रा अत्यधिक होती है, सान्द्र विलयन कहलाते हैं।
2. तनु विलयन– वे विलयन जिनमें विलेय की विलेय की मात्रा अत्यंत कम होती है, तनु विलयन कहलाते हैं।
3. संतृप्त विलयन– वे विलयन जिनमें निश्चित ताप पर विलेय की और अधिक मात्रा नहीं घोली जा सकती, संतृप्त विलयन कहलाते हैं। इनमें विलेय, विलायक के साथ साम्य में होता है।
4. असंतृप्त विलयन– वे विलयन जिनमें निश्चित ताप पर विलेय की और अधिक मात्रा घोली जा सकती है, असंतृप्त विलयन कहलाते हैं।
5. अतिअसंतृप्त विलयन– वे विलयन जिनमें विलेय पदार्थों की और अधिक मात्रा घोली जा सकती है, अतिअसंतृप्त विलयन कहलाते हैं।

Types of solutions on the basis of concentration– On this basis the solutions are of the following types–
1. Concentrated Solution– Those solutions in which the amount of solute is high, are called concentrated solutions.
2. Dilute Solution– Solutions in which the amount of solute is very less, are called dilute solutions.
3. Saturated Solution– Solutions in which no more amount of solute can be dissolved at a given temperature are called saturated solutions. In these, the solute is in equilibrium with the solvent.
4. Unsaturated solution– Those solutions in which more amount of solute can be dissolved at a certain temperature are called unsaturated solutions.
5. Hypersaturated Solution– Solutions in which more amount of solute can be dissolved are called supersaturated solution.

"भारतीय कला एवं संस्कृति" के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of "Indian Art and Culture".)
1. भित्ति चित्रकला एवं लघु चित्रकला | Mural Painting & Miniature Painting
2. अजंता गुफाओं की चित्रकला (एवं जातक कथाएँ) | Painting Of Ajanta Caves (And Jataka Tales)
3. चित्रकला– ऐलोरा, बाघ, अर्मामलई, चित्तानवासल | Painting– Ellora, Bagh, Armamalai, Chittanvasal
4. चित्रकला– रावण छाया, लेपाक्षी, जोगीमाथा, बादामी | Indian Paintings
5. प्रारंभिक लघुचित्र– पाल शैली एवं अपभ्रंश शैली | Pala Style And Apabhramsa Style

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
1. भारतीय वनस्पति के प्रकार एवं विशेषताएँ | Types And Characteristics Of Indian Plants
2. भारत में उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन (वर्षा वन) | Tropical Evergreen Forest (Rain Forest) In India
3. भारत में उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन (मानसूनी वन) | Tropical Deciduous Forest (Monsoon Forest) In India
4. नागफनी की पत्तियाँ छोटी और काटेदार क्यों होती हैं? | भारत में कटीले वन एवं झाड़ियाँ | Information About Thorny Forests
5. पर्वतीय क्षेत्रों के वृक्ष शंकुधारी क्यों होते हैं? | पर्वतीय वन || Mountain Forests



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe