s
By: RF competition   Copy   Share  (4) 

भारतीय रिजर्व बैंक एवं बैंक के कार्य | Reserve Bank of India and Bank's Functions

1176

<भारत का केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के नाम से जाना जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक मुद्रा बाजार के संगठित क्षेत्र की शीर्ष संस्था है। यह देश की मौद्रिक गतिविधियों का नियमन तथा नियंत्रण करता है। इसकी स्थापना 1 अप्रैल 1935 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1934 के अंतर्गत की गई थी। 1 जनवरी, 1949 को रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया था। रिजर्व बैंक के सामान्य प्रबंध तथा निर्देशन का कार्य केंद्रीय निदेशक मंडल द्वारा किया जाता है। यह 20 सदस्यों का मंडल होता है। इसके अंतर्गत एक गवर्नर और चार डिप्टी गवर्नर होते हैं। भारत में रिजर्व बैंक का मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में है। रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड के अलावा देश में अन्य चार स्थानीय बोर्ड भी हैं। इनके मुख्यालय मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और दिल्ली में हैं।

Reserve Bank of India. The Reserve Bank of India is the apex body of the organized sector of the money market. It regulates and controls the monetary activities of the country. It was established on 1st April 1935 under the Reserve Bank of India Act, 1934. The Reserve Bank was nationalized on January 1, 1949. The general management and direction of the Reserve Bank is done by the Central Board of Directors. It is a circle of 20 members. It consists of a governor and four deputy governors. The Reserve Bank of India is headquartered in Mumbai (Maharashtra). Apart from the central board of the Reserve Bank, there are four other local boards in the country. Their headquarters are in Mumbai, Kolkata, Chennai and Delhi.

इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िये।
1. मूल्य ह्रास क्या है?
2. व्यष्टि एवं समष्टि अर्थशास्त्र में अंतर
3. केंद्रीय बैंक और वाणिज्यिक बैंक के कार्य
4. मांग एवं पूर्ति वक्र का एक साथ शिफ्ट होना
5. चेक के प्रकार

भारतीय रिजर्व बैंक के कार्य- रिजर्व बैंक के दो प्रकार के कार्य होते हैं-
1. सामान्य केंद्रीय बैंकिंग कार्य
2. विकास संबंधी और प्रवर्तन कार्य

Functions of Reserve Bank of India- There are two types of functions of Reserve Bank-
1. General Central Banking Functions
2. Developmental and Promotional Work

सामान्य केंद्रीय बैंकिंग कार्य- इसके अंतर्गत निम्नलिखित कार्य शामिल हैं-

General Central Banking Functions- This includes the following functions-

1. नोटों का निर्गमन- भारतीय रिजर्व बैंक को ₹1 के सिक्के, नोट तथा छोटे सिक्कों के अतिरिक्त अन्य विभिन्न मूल्य वर्ग के नोट जारी करने का एक अधिकार मिला हुआ है। रिजर्व बैंक द्वारा ही इसका विवरण प्रस्तुत किया जाता है। रिजर्व बैंक ने वर्ष 1957 से नोट प्रक्षालन की 'न्यूनतम विधि पद्धति' को अपनाया है। इसके माध्यम से करेंसी नोट जारी किए जाते हैं।

1. Issue of Notes- The Reserve Bank of India has got a right to issue notes of different denominations other than ₹ 1 coins, notes and small coins. Its details are presented by the Reserve Bank itself. The Reserve Bank has adopted the 'least law method' of note washing since 1957. Through this currency notes are issued.

2. साख नियंत्रण- रिजर्व बैंक से साख पर नियंत्रण निम्नलिखित तरीकों से किया जाता है-
1. बैंक की नकद कोष संबंधी जरूरतों में परिवर्तन करके।
2. खुले बाजार की क्रियाओं द्वारा।
3. चयनात्मक साख नियंत्रण द्वारा। यह पद्धति 1965 से अपनायी जा रही है। इसके द्वारा उधार की अधिकतम मात्रा का निर्धारण, अग्रिम पर विभेदकारी दरें और प्रतिभूतियों के विरुद्ध न्यूनतम उधार आदि की नीति अपनायी जाती है।
4. बैंक दर नीति के द्वारा।
5. नैतिक प्रभाव के द्वारा।
6. तरलता संबंधी वैधानिक जरूरतों को पूरा करके।

2. Credit Control- Credit control from the Reserve Bank is done in the following ways-
1. By changing the cash fund requirements of the bank.
2. Through open market actions.
3. By selective credit control. This method is being followed since 1965. By this, the policy of fixing the maximum amount of borrowing, discriminatory rates on advances and minimum lending against securities etc. is adopted.
4. By Bank Rate Policy.
5. By moral influence.
6. By meeting statutory liquidity requirements.

इस 👇 बारे में भी जानें।
1. भारतीय संविधान के स्रोत
2. भारतीय संविधान का निर्माण
3. भारतीय संवैधानिक विकास के चरण
4. अंग्रेजों का चार्टर एक्ट क्या था
5. अंग्रेजों का भारत शासन अधिनियम
6. अंग्रेज कालीन – भारतीय परिषद् अधिनियम
7. भारतीय संविधान की प्रस्तावना की प्रकृति व महत्व

3. विदेशी विनियम नियंत्रण- रिजर्व बैंक द्वारा विदेशी मुद्रा का क्रय-विक्रय किया जाता है। इसका प्रमुख कारण रुपये की विनियम दर को स्थिर बनाए रखना है। इसके अतिरिक्त रिजर्व बैंक देश के विदेशी मुद्रा कोषों का संरक्षण करता है।

3. Foreign Exchange Control- Foreign exchange is bought and sold by the Reserve Bank. The main reason for this is to keep the exchange rate of the rupee stable. Apart from this, the Reserve Bank protects the foreign exchange funds of the country.

4. सरकार के बैंकर के रूप में कार्य- रिजर्व बैंक सरकार के लिए बैंकर, परामर्शदाता और एजेंट के रूप में कार्य करता है। रिजर्व बैंक के माध्यम से सरकार को आर्थिक तथा मौद्रिक नीति संबंधी मामलों में सलाह मिल जाती है। इसके माध्यम से सरकार के लिए सार्वजनिक ऋण की व्यवस्था हो जाती है।

4. Acts as a banker to the government- The Reserve Bank acts as a banker, advisor and agent to the government. Through the Reserve Bank, the government gets advice on economic and monetary policy matters. Through this, public debt is arranged for the government.

5. बैंकों के बैंक के रूप में कार्य- भारतीय रिजर्व बैंक 'बैंकों का बैंक' कहलाता है। रिजर्व बैंक व्यापारिक बैंकों का ऋण दाता ही नहीं बल्कि उनका निर्देशन तथा नियामक भी होता है।

5. Functions as Bank of Banks- Reserve Bank of India is called 'Bank of Banks'. Reserve Bank is not only the lender of commercial banks but also their direction and regulator.

6. भारतीय रिजर्व बैंक आर्थिक आँकड़ों का संग्रहण और प्रकाशन करता है।

6. The Reserve Bank of India collects and publishes economic data.

इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें।
1. covid-19 महामारी से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
2. भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची
3. विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय

विकास संबंधी एवं प्रवर्तन कार्य- इसके अंतर्गत भारतीय रिजर्व बैंक के प्रमुख कार्य निम्नलिखित हैं-
1. बचतों को बैंकों तथा अन्य वित्तीय संसाधनों के द्वारा उत्पादन हेतु उपलब्ध कराना।
2. मुद्रा बाजार पर प्रतिबंधात्मक नियंत्रण।
3. लोगों में बैंकिंग की आदत बढ़ाने के लिए प्रयत्न करना।

Development related and Promotional work- The following are the main functions of Reserve Bank of India-
1. To make savings available for production through banks and other financial resources.
2. Restrictive controls on money market.
3. To make efforts to inculcate the habit of banking among the people.

टीप- सन् 1949 में बैंकिंग नियमन अधिनियम में संशोधन किया गया। इसके लिए बैंकिंग नियमन (संशोधन) एवं अन्य प्रावधान अधिनियम, 2003 पारित किया गया। इसके माध्यम से रिजर्व बैंक की नियामक शक्तियों में वृद्धि हो गई। इसके द्वारा अन्य बैंकों की भाँति सहकारी बैंक भी भारतीय रिजर्व बैंक के सीधे नियंत्रण तथा निगरानी में शामिल हो गया। सहकारी बैंकों के कामकाज के कुव्यवस्थित होने पर अब भारतीय रिजर्व बैंक इन सहकारी बैंकों के अध्यक्षों को उनके पद से हटा सकता है।

Note- In 1949, the Banking Regulation Act was amended. For this the Banking Regulation (Amendment) and Other Provisions Act, 2003 was passed. Through this, the regulatory powers of the Reserve Bank increased. Through this, the co-operative bank like other banks also came under the direct control and supervision of the Reserve Bank of India. Due to the mismanagement of the working of cooperative banks, now the Reserve Bank of India can remove the presidents of these cooperative banks from their posts.

इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. भारत में पशुपालन- गायों की प्रमुख नस्लें
2. भारत के मसाले एवं उनकी खेती
3. राज्यवार भारतीय फसलें

आशा है, यह जानकारी परीक्षा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण होगी।
धन्यवाद।
RF competition



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe