s
By: RF competition   Copy   Share  (393) 

नाभिकीय संलयन क्या है? | हाइड्रोजन बम || What Is Nuclear Fusion? | Hydrogen Bomb

2142

जब दो हल्के नाभिक परस्पर संयुक्त होकर एक भारी नाभिक बनाते हैं तो इस प्रक्रिया को नाभिकीय संलयन कहते हैं। इस प्रक्रिया में द्रव्यमान की क्षति होती है जो ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है।
उदाहरण– भारी हाइड्रोजन अर्थात् इयूटीरियम के नाभिकों के संलयन से हीलियम नाभिक प्राप्त होता है। इस संलयन अभिक्रिया को निम्न समीकरणों द्वारा व्यक्त किया जा सकता है–

When two lighter nuclei combine to form a heavier nucleus, this process is called nuclear fusion. In this process there is loss of mass which gets converted into energy.
Example– Helium nucleus is obtained by fusion of nuclei of heavy hydrogen i.e. eutherium. This fusion reaction can be expressed by the following equations–

nuclear_fusion_physics_

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
नाभिकीय ऊर्जा क्या है? | What Is Nuclear Energy?

इस तरह इस अभिक्रिया में कुल 21.6 MeV (मिलियन इलेक्ट्रॉन वोल्ट) ऊर्जा मुक्त होती है। नाभिकीय संलयन एक कठिन प्रक्रिया है। यह साधारण ताप व दाब पर सम्भव नहीं है। इसका कारण यह है कि जब संलयन में भाग लेने वाले धनावेशित नाभिक एक दूसरे के बहुत निकट आते हैं, तो इनके बीच प्रबल विद्युत प्रतिकर्षण बल लगने लगता है। इस बल के विरुद्ध संलयित होने के लिए नाभिकों की गतिज ऊर्जा बहुत अधिक होनी चाहिए। इसके लिए अति उच्च ताप व अति उच्च दाब की आवश्यकता होती है।

In this way a total of 21.6 MeV (million electron volts) of energy is released in this reaction. Nuclear fusion is a difficult process. This is not possible at ordinary temperature and pressure. This is because when the positively charged nuclei participating in fusion come very close to each other, there is a strong electric repulsion force between them. The kinetic energy of the nuclei must be very high to fuse against this force. This requires very high temperature and very high pressure.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
अच्छे ईंधन का चयन कैसे करें? | How To Choose Good Fuel?

ताप तथा दाब की ये दशाएँ पृथ्वी पर प्राकृतिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं। नाभिकीय संलयन के लिए आवश्यक उच्च ताप और उच्च दाब तारों तथा सूर्य में पाया जाता है। इसलिए सूर्य में नाभिकीय संलयन की अभिक्रिया द्वारा अत्यधिक ऊर्जा विमुक्त होती है।

These conditions of temperature and pressure are not naturally available on Earth. The high temperature and high pressure required for nuclear fusion is found in stars and the Sun. Therefore a lot of energy is released in the Sun by the process of nuclear fusion.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
ईंधन का ऊष्मीय मान या कैलोरी मान | Calorific Value Of Fuel

हाइड्रोजन बम (Hydrogen Bomb)

हाइड्रोजन बम, सर्वप्रथम 1952 ईस्वी में अमेरिकी वैज्ञानिकों ने बनाया था। यह नाभिकीय संलयन पर आधारित होता है। हाइड्रोजन बम बनाने के लिए पहले नाभिकीय विखण्डन पर आधारित परमाणु बम बनाया जाता है। परमाणु बम को चारों ओर से ड्यूटीरियम के किसी यौगिक जैसे भारी लीथियम हाइड्राइड से घेर दिया जाता है। जब परमाणु बम से विस्फोट कराया जाता है, तो इतना उच्च ताप और दाब उत्पन्न होता है कि ड्यूटीरियम के नाभिक एक-दूसरे के निकट आकर संलयित हो जाते हैं। इस संलयन में अपार ऊर्जा मुक्त होती है। हाइड्रोजन बम, परमाणु बम की अपेक्षा अधिक विनाशकारी है।

The hydrogen bomb was first made by American scientists in 1952 AD. It is based on nuclear fusion. To make a hydrogen bomb, first an atomic bomb based on nuclear fission is made. The atomic bomb is surrounded by a compound of deuterium such as heavy lithium hydride. When an atomic bomb is detonated, such a high temperature and pressure is generated that the nuclei of deuterium come close to each other and fuse. A lot of energy is released in this fusion. Hydrogen bomb is more destructive than atomic bomb.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
दहन और ज्वलन ताप | Combustion And Ignition Temperature

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
1. पेट्रोलियम परिष्करण का प्रभाजी आसवन | Fractional Distillation Of Petroleum Refining
2. सम्पीडित प्राकृतिक गैस | Compressed Natural Gas (CNG)
3. द्रव पेट्रोलियम गैस | Liquefied Petroleum Gas (LPG)
4. मानव जीवन में ऊर्जा स्त्रोतों का महत्व | Importance Of Energy Sources In Human Life
5. अनवीकरणीय और नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोत | Non-Renewable And Renewable Energy Sources
6. जीवाश्म ईंधन क्या है? | What Is Fossil Fuel?
7. कोयला क्या है? | कोयले के प्रकार || What Is Coal? | Types Of Coal
8. पेट्रोलियम क्या है? | What Is Petroleum?

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
1. प्रकाशीय यन्त्र क्या होते हैं? | What Are Optical Instruments?
2. सूक्ष्मदर्शी और दूरदर्शी क्या होते हैं? | What Are Microscopes And Telescopes?
3. सरल सूक्ष्मदर्शी का चित्र सहित वर्णन | Simple Microscope With Diagram
4. संयुक्त सूक्ष्मदर्शी की संरचना, रेखाचित्र और कार्यविधि | Structure, Diagram And Procedure Of Compound Microscope
5. खगोलीय दूरदर्शी का चित्र सहित वर्णन | Astronomical Telescope With Diagram



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe