s
By: RF competition   Copy   Share  (384) 

दहन और ज्वलन ताप | Combustion And Ignition Temperature

2139

दहन (Combustion)

किसी पदार्थ का ऑक्सीजन की उपस्थिति में जलना, 'दहन' कहलाता है। दहन होने के लिए ऑक्सीजन की उपस्थिति अनिवार्य होती है। दहन होने से ऊष्मा उत्पन्न होती है। अतः यह एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है। दहन के लिये आवश्यक ऑक्सीजन, वायु के द्वारा प्राप्त होती है।

The burning of a substance in the presence of oxygen is called 'combustion'. The presence of oxygen is essential for combustion to occur. Heat is generated by combustion. Hence it is an exothermic reaction. The oxygen required for combustion is obtained through air.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
द्रव पेट्रोलियम गैस | Liquefied Petroleum Gas (LPG)

गैस स्टोव के बर्नर में छेद होते हैं। इन छेदों में वायु (ऑक्सीजन सहित) भरी रहती है। गैस स्टोव को शुरु करने पर गैस और वायु के द्वारा दहन (गैस का) होने लगता है। लकड़ी को जलाते समय थोड़ा स्थान हवा आने के लिये छोड़ दिया जाता है। छोड़े गए स्थान में हवा जाने पर लकड़ी का दहन होने लगता है। सिगड़ी में कोयले जाली के ऊपर रखकर जलाये जाते हैं, ताकि नीचे से उसे वायु प्राप्त हो सके। वायु (ऑक्सीजन) प्राप्त होने पर कोयले का दहन होने लगता है।

Gas stove burners have holes. These holes are filled with air (including oxygen). Combustion (of gas) starts by gas and air when the gas stove is started. While burning wood, a little space is left for air to come in. When air enters the left space, the wood starts burning. In Sigdi, coal is burnt by placing it on top of the lattice, so that it can get air from below. Combustion of coal starts when air (oxygen) is obtained.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
सम्पीडित प्राकृतिक गैस | Compressed Natural Gas (CNG)

ज्वलन ताप (Ignition Temperature)

प्रकृति का कोई भी पदार्थ तब जलना प्रारम्भ करता है, जब वह एक निश्चित ताप पर होता है। जिस ताप पर कोई पदार्थ जलना प्रारम्भ करता है, उसे उस पदार्थ का 'ज्वलन ताप' कहा जाता है। कागज कम ताप पर ही जलने लगता है। लकड़ी अथवा कोयले को जलाने के लिये अधिक ताप तक गर्म करने की आवश्यकता होती है।

Any substance of nature starts burning when it is at a certain temperature. The temperature at which a substance starts burning is called the 'ignition temperature' of that substance. Paper starts burning only at low temperature. To burn wood or coal, it needs to be heated to a high temperature.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
पेट्रोलियम परिष्करण का प्रभाजी आसवन | Fractional Distillation Of Petroleum Refining

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
1. मानव जीवन में ऊर्जा स्त्रोतों का महत्व | Importance Of Energy Sources In Human Life
2. अनवीकरणीय और नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोत | Non-renewable And Renewable Energy Sources
3. जीवाश्म ईंधन क्या है? | What Is Fossil Fuel?
4. कोयला क्या है? | कोयले के प्रकार || What Is Coal? | Types Of Coal
5. पेट्रोलियम क्या है? | What Is Petroleum?

रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Chemistry.)
1. अम्ल एवं क्षारक के रासायनिक गुणधर्म | Chemical Properties Of Acids And Bases
2. अम्ल, क्षारक, सूचक एवं लिटमस पत्र | Acid, Base, Indicator And Litmus Paper
3. जलीय विलयन में अम्ल या क्षारक– उदासीनीकरण अभिक्रिया एवं तनुकरण | Acid Or Base In Aqueous Solution- Neutralization Reaction And Dilution
4. विलयन की अम्लता या क्षारीयता– pH पैमाना | Acidity Or Alkalinity Of A Solution– pH Scale
5. व्यवहारिक जीवन में pH पैमाना | pH Scale In Practical Life



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe