s
By: RF competition   Copy   Share  (358) 

सरल सूक्ष्मदर्शी का चित्र सहित वर्णन | Simple Microscope With Diagram

7193

सरल सूक्ष्मदर्शी (Simple Microscope)

कम फोकस दूरी के उत्तल लेंस को 'सरल सूक्ष्मदर्शी' कहा जाता है। इस उत्तल लेंस को एक हैंण्डिल लगे वृत्ताकार फ्रेम में लगा दिया जाता है। इस तरह प्राप्त प्रकाशीय यन्त्र सरल सूक्ष्मदर्शी कहलाता है।

Convex lens of short focal length is called 'simple microscope'. This convex lens is mounted in a circular frame fitted with a handle. The optical instrument obtained in this way is called a simple microscope.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
सूक्ष्मदर्शी और दूरदर्शी क्या होते हैं? | What Are Microscopes And Telescopes?

simple_microscope_physics_

सिद्धांत (Principle)

यदि किसी वस्तु को उत्तल लेंस के प्रकाशीय केन्द्र और फोकस के मध्य रखा जाए, तो उसका बड़ा प्रतिबिम्ब बनता है। यह प्रतिबिम्ब आभासी और सीधा बनता है। यह प्रतिबिम्ब वस्तु की ओर ही बनता है। सरल सूक्ष्मदर्शी में उत्तल लेंस एक आवर्धक के समान कार्य करता है।

If an object is placed between the optical center and focus of a convex lens, then its larger image is formed. This image becomes virtual and erect. This image is formed towards the object itself. In simple microscope, a convex lens acts like a magnifier.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
प्रकाशीय यन्त्र क्या होते हैं? | What Are Optical Instruments?

फ्यूज बल्ब की सहायता से हम घर पर सरल सूक्ष्मदर्शी बना सकते हैं। इसके लिए सर्वप्रथम घर में पड़े फ्यूज बल्ब के ऊपरी सिरे पर लगी काले रंग की टोपी को सावधानी पूर्वक हटा दीजिए। इसके बाद उस बल्ब में थोड़ा पानी डालिए। प्राप्त उपकरण की सहायता से पुस्तक के मोटे अक्षरों को देखिए। अक्षर बड़े दिखाई देंगे। इस प्रकार हम फ्यूज बल्ब की सहायता से सरल सूक्ष्मदर्शी बना सकते हैं। यह कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए।

With the help of fuse bulb we can make simple microscope at home. For this, first carefully remove the black cap on the upper end of the fuse bulb lying in the house. After that put some water in that bulb. Look at the bold letters of the book with the help of the equipment provided. The letters will appear capitalized. In this way we can make simple microscope with the help of fuse bulb. This work should be done carefully.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
आँखों की संरचना का सचित्र वर्णन | Pictorial Description Of Eye Structure

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
1. तारे टिमटिमाते हुए क्यों दिखाई देते हैं? | Why Do Stars Appear Twinkling?
2. जल में डूबी पेंसिल मुड़ी हुई क्यों दिखाई देती है? | Why Does A Pencil Immersed In Water Appear Bent?
3. उत्तल और अवतल लेंसों के उपयोग | Uses Of Convex And Concave Lenses
4. पानी में पड़ा सिक्का अपनी सतह से ऊपर उठा क्यों दिखाई देता है? | Why Does A Coin Lying In Water Appear Raised Above Its Surface?
5. सूर्यास्त के बाद भी कुछ समय तक सूर्य क्यों दिखाई देता है? | Why Is The Sun Still Visible For Some Time After Sunset?



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe