s
By: RF competition   Copy   Share  (327) 

एटग्रेड प्रश्न– उदासीनीकरण अभिक्रिया और इसके उदाहरण | Neutralization Reaction And Its Examples

1863

किसी अम्ल और किसी क्षारक के मध्य होने वाली अभिक्रिया को 'उदासीनीकरण अभिक्रिया' कहा जाता है। इस प्रक्रिया में जल और लवण उत्पाद के रूप में प्राप्त होते हैं। साथ ही ऊर्जा मुक्त होती है।
अम्ल + क्षारक → लवण + जल

The reaction between an acid and a base is called a 'neutralization reaction'. In this process water and salt are obtained as products. At the same time energy is released.
Acid + Base → Salt + Water

सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
वास्तविक और आभासी प्रतिबिम्ब किसे कहते हैं? | What Are Real And Virtual Images Called?

उदाहरण– हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (अम्ल) और सोडियम हाइड्रॉक्साइड (क्षारक) के मध्य क्रिया होने पर सोडियम क्लोराइड (लवण) और जल उत्पाद के रूप में प्राप्त होते हैं।
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल + सोडियम हाइड्रॉक्साइड → सोडियम क्लोराइड + जल
HCl + NaOH → NaCl + H2O

Example–On reaction between hydrochloric acid (acid) and sodium hydroxide (base), sodium chloride (salt) and water are obtained as products.
Hydrochloric acid + sodium hydroxide → sodium chloride + water
HCl + NaOH → NaCl + H2O

सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
अमाशय क्या है? | अमाशय की कार्यप्रणाली || What Is Stomach? | Gastric Function



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe