s
By: RF competition   Copy   Share  (320) 

एटग्रेड प्रश्न– भूकम्प से होने वाले लाभ एवं हानियाँ | Advantages And Disadvantages Of Earthquake

2599

भूकम्प से लाभ (Benefits From Earthquake)

भूकम्प से होने वाले प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं–
1. भूकम्प आने से उपजाऊ मृदा धरातल के ऊपर आ जाती है। यह मिट्टी कृषि के लिए बहुत आवश्यक होती है।
2. भूकम्प आने से नए भू-आकार बन जाते हैं। इन नवीन स्थलाकृतियों में अनेक महत्वपूर्ण निर्माण किये जा सकते हैं।
3. पृथ्वी के अन्दर बहुत से उपयोगी खनिज पदार्थ होते हैं। भूकम्प आने से ये खनिज पदार्थ मृदा के ऊपर आ जाते हैं। ये बहुत उपयोगी पदार्थ होते हैं।
4. कई बार भूकम्प आने से पृथ्वी का भू-भाग नीचा हो जाता है। इससे बड़े गर्तों का निर्माण हो जाता है। वर्षा के समय ये गर्त जल से भर जाते हैं। फलस्वरूप बड़ी झीलों और तालाबों का निर्माण हो जाता है। झील और तालाब जलापूर्ति के लिए बहुत आवश्यक होते हैं।

The major benefits of earthquake are the following–
1. Due to earthquake, fertile soil comes above the surface. This soil is very essential for agriculture.
2. New landforms are formed due to earthquake. Many important constructions can be done in these new topographies.
3. There are many useful minerals inside the earth. These minerals come on top of the soil due to earthquake. These are very useful substances.
4. Many times, due to earthquakes, the land area of ​​the earth becomes low. This results in the formation of large troughs. These troughs get filled with water during the rainy season. As a result, large lakes and ponds are formed. Lakes and ponds are very important for water supply.

सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
जीवमण्डल क्या है? | जीवमण्डल की विशेषताएँ || What Is Biosphere? || Characteristics Of The Biosphere

भूकम्प से हानियाँ (Earthquake Damages)

भूकम्प से होने वाली प्रमुख हानियाँ निम्नलिखित हैं–
1. भूकम्प आने के कारण बहुत से लोग घायल हो जाते हैं। मनुष्यों और पशुओं की मृत्यु हो जाती है। बड़े पैमाने पर जन-धन की हानि होती है।
2. भूकम्प आने पर बड़ी-बड़ी इमारतें गिर जाती हैं। सड़कें और रेल की पटरियाँ टूट जाती हैं।
3. भूकम्प आने से नदियों के मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं। इससे नदियों में जल की अधिकता हो जाती हैं। फलस्वरूप बाढ़ आ जाती है।
4. भूकम्प आने से समुद्र में बहुत ऊँची विनाशकारी लहरें उठती है। इन लहरों के कारण तटीय क्षेत्रों में बहुत नुकसान होता है।
5. भूकम्प की वजह से भूखण्डों में दरारें पड़ जाती हैं। इससे धरातल का कुछ भाग नीचे धँस जाता है।

The major damages caused by earthquakes are–
1. Many people get injured due to earthquake. Humans and animals die. There is massive loss of public and money.
2. Big buildings collapse when an earthquake occurs. Roads and railway tracks break down.
3. Due to earthquake, the course of rivers gets blocked. This causes excess water in the rivers. As a result there is a flood.
4. Due to earthquake, very high destructive waves rise in the sea. These waves cause a lot of damage in the coastal areas.
5. Earthquakes cause cracks in the plots. Due to this some part of the surface gets submerged.

सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
क्या कारण है कि पक्षी हवा, भूमि और जल तीनों में गति करते हैं? | Information About Birds Move



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe