s
By: RF competition   Copy   Share  (300) 

अवतल दर्पण में प्रतिबिम्ब किस प्रकार बनते हैं? | How Are Images Formed In Concave Mirror?

10725

अवतल दर्पण में प्रतिबिम्ब रचना के तथ्य (Facts Of Image Formation In Concave Mirror)

अवतल दर्पण में वस्तु के प्रतिबिम्ब बनने से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य निम्नलिखित हैं–
1. कई बार अवतल दर्पण में प्रकाश किरण मुख्य अक्ष के समान्तर आपतित होती है। इसके बाद वह परावर्तित हो जाती है। परावर्तन के पश्चात् यह प्रकाश किरण मुख्य फोकस से होकर जाती है।
2. यदि कोई प्रकाश किरण अवतल दर्पण के वक्रता केन्द्र की दिशा से चलकर दर्पण पर आपतित होती है, तो परावर्तन के पश्चात् वह उसी मार्ग से वापस लौट जाती है।
3. कई बार अवतल दर्पण में प्रकाश किरण फोकस से होकर दर्पण की ओर आपतित होती है। इसके बाद वह परिवर्तित हो जाती है। परावर्तन के पश्चात् प्रकाश किरण मुख्य अक्ष के समान्तर चली जाती है।

The following are important facts related to the formation of the image of an object in a concave mirror–
1. Sometimes in a concave mirror, a ray of light is incident parallel to the principal axis. After that it gets reflected. After reflection, this light ray passes through the principal focus.
2. If a ray of light traveling in the direction of the center of curvature of a concave mirror is incident on the mirror, then after reflection it returns back through the same path.
3. Sometimes in a concave mirror, a ray of light passes through the focus and is incident towards the mirror. After that she converts. After reflection, the light ray goes parallel to the principal axis.

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
गोलीय दर्पण क्या है? | अवतल और उत्तल दर्पण || What Is Spherical Mirror? | Concave And Convex Mirror

अवतल दर्पण से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाओं के संकेत निम्नलिखित हैं–
1. वक्रता केन्द्र = C
2. वक्रता त्रिज्या = R
3. ध्रुव = P
4. फोकस = F

The following are the indications of some important definitions related to a concave mirror–
1. Center of curvature = C
2. Radius of curvature = R
3. Pole = P
4. Focus = F

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
दर्पण किसे कहते हैं? | समतल दर्पण में प्रतिबिम्ब कैसे बनता है? || Information About Plane Mirror

अवतल दर्पण में वस्तु की विभिन्न स्थितियाँ होने पर प्रतिबिम्ब की रचना को इस प्रकार समझा जा सकता है–

The formation of an image in a concave mirror can be understood as follows–

भौतिक विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Physics.)
प्रकाश का परावर्तन एवं इसके नियम | Reflection Of Light And Its Laws

if_the_object_is_at_infinity_physics_

यदि वस्तु अनन्त पर हो (If The Object Is At Infinity)

अवतल दर्पण में यदि वस्तु अनन्त पर स्थित हो, तो उसका प्रतिबिम्ब फोकस पर बनेगा। प्रतिबिम्ब का आकार वस्तु से बहुत छोटा होगा। इसका आकार बिन्दु के समान होगा। प्रतिबिम्ब की प्रकृति वास्तविक होगी और वह उल्टा बनेगा।

In a concave mirror if the object is situated at infinity, then its image will be formed at the focus. The size of the image will be much smaller than that of the object. Its shape will be like a point. The image will be real in nature and will be inverted.

रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Chemistry.)
साबुन और अपमार्जक कैसे सफाई करते हैं? | How Do Soaps And Detergents Clean?

if_the_object_is_away_from_the_center_of_curvature_physics_

यदि वस्तु वक्रता केन्द्र C से दूर हो (If The Object Is Away From The Center Of Curvature C)

अवतल दर्पण में यदि वस्तु वक्रता केन्द्र से दूर स्थित हो, तो उसका प्रतिबिम्ब फोकस और वक्रता केन्द्र के मध्य बनेगा। प्रतिबिम्ब का आकार छोटा होगा। प्रतिबिम्ब की प्रकृति वास्तविक होगी और वह उल्टा बनेगा।

In a concave mirror, if the object is located away from the center of curvature, then its image will be formed between the focus and the center of curvature. The size of the image will be smaller. The image will be real in nature and will be inverted.

रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Chemistry.)
सिरका क्या है? | एथेनॉइक अम्ल की अभिक्रियाएँ– एस्टरीकरण अभिक्रिया || Information About Ethanoic Acid

if_the_object_is_at_the_c_physics_

यदि वस्तु वक्रता केन्द्र C पर हो (If The Object Is At The Center Of Curvature C)

अवतल दर्पण में यदि वस्तु वक्रता केन्द्र C पर स्थित हो, तो उसका प्रतिबिम्ब वक्रता केन्द्र पर ही बनेगा। वस्तु के प्रतिबिम्ब का आकार वस्तु के आकार के बराबर होगा। प्रतिबिम्ब की प्रकृति वास्तविक होगी और वह उल्टा बनेगा।

In a concave mirror, if the object is situated at the center of curvature C, then its image will be formed at the center of curvature. The size of the image of the object will be equal to the size of the object. The image will be real in nature and will be inverted.

रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Chemistry.)
एथेनॉल (एल्कोहॉल) की अभिक्रियाएँ | एल्कोहॉल सेवन के सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव || Information About Alcohol

if_the_object_is_situated_between_c_and_f_physics_

यदि वस्तु C और F के बीच स्थित हो (If The Object Is Situated Between C And F)

अवतल दर्पण में यदि वस्तु वक्रता केन्द्र C और फोकस F के बीच स्थित हो, तो उसका प्रतिबिम्ब वक्रता केन्द्र से दूर अनन्त की ओर बनेगा। प्रतिबिम्ब का आकार वस्तु के आकार से बड़ा होगा। प्रतिबिम्ब की प्रकृति वास्तविक होगी और वह उल्टा बनेगा।

In a concave mirror if the object is situated between the center of curvature C and the focus F, then its image will be formed away from the center of curvature towards infinity. The size of the image will be larger than the size of the object. The image will be real in nature and will be inverted.

रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Chemistry.)
ऑक्सीकरण, संकलन अभिक्रिया, प्रतिस्थापन अभिक्रिया | Oxidation, Addition Reaction, Substitution Reaction

if_the_object_is_in_focus_physics_

यदि वस्तु फोकस पर हो (If The Object Is In Focus)

अवतल दर्पण में यदि वस्तु फोकस F पर स्थित हो, तो उसका प्रतिबिम्ब अनन्त पर बनेगा। प्रतिबिम्ब का आकार वस्तु से बहुत बड़ा होगा। प्रतिबिम्ब की प्रकृति वास्तविक होगी और वह उल्टा बनेगा।

In a concave mirror if the object is situated at focus F, then its image will be formed at infinity. The size of the image will be much larger than the object. The image will be real in nature and will be inverted.

रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Chemistry.)
कार्बनिक यौगिकों का दहन होने पर क्या होता है? | What Happens When Organic Compounds Are Combusted?

if_the_object_is_between_p_and_f_physics_

यदि वस्तु P और F के बीच हो (If The Object Is Between P And F)

यदि वस्तु ध्रुव P और फोकस F के मध्य स्थित हो, तो उसका प्रतिबिम्ब दर्पण के पीछे बनेगा। प्रतिबिम्ब का आकार वस्तु से बड़ा होगा। प्रतिबिम्ब की प्रकृति आभासी होगी और वह सीधा बनेगा।

If the object is situated between pole P and focus F, then its image will be formed behind the mirror. The size of the image will be larger than the object. The image will be virtual in nature and will be erect.

रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Chemistry.)
कार्बनिक यौगिकों की नामपद्धति | Nomenclature Of Organic Compounds



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe