s
By: RF competition   Copy   Share  (264) 

नागफनी की पत्तियाँ छोटी और काटेदार क्यों होती हैं? | भारत में कटीले वन एवं झाड़ियाँ | Information About Thorny Forests

3551

कटीले वन एवं झाड़ियाँ (Thorn Forests And Shrubs)

भारत के उन क्षेत्रों में कटीले वन और झाड़ियाँ पाई जाती हैं, जहाँ पर वर्षा 70 सेंटीमीटर से कम होती है। भारत के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कटीले वन एवं झाड़ियाँ पायी जाती हैं। ये क्षेत्र सामान्यतः अर्ध शुष्क होते हैं। इन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले भारत के प्रमुख राज्य निम्नलिखित हैं–
1. राजस्थान
2. गुजरात
3. मध्य प्रदेश
4. छत्तीसगढ़
5. हरियाणा
6. उत्तर प्रदेश।

Thick forests and shrubs are found in those areas of India, where the rainfall is less than 70 cm. Thorn forests and shrubs are found in the north-western parts of India. These areas are generally semi-arid. Following are the major states of India falling under these regions–
1. Rajasthan
2. Gujarat
3. Madhya Pradesh
4. Chhattisgarh
5. Haryana
6. Uttar Pradesh.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
भारत में उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन (मानसूनी वन) | Tropical Deciduous Forest (Monsoon Forest) In India

कटीले पादप (जैसे- नागफनी) [Thorny Plants (Eg- Hawthorn)]

कटीले वनों में वृक्ष बिखरे हुए होते हैं। इनकी जड़े लंबी और चारों ओर फैली रहती हैं। पादपों की ऐसी संरचना होने का प्रमुख कारण पानी की कमी है। कटीले पादपों की जड़े पानी की तलाश में चारों ओर विस्तृत रहती हैं। इन पादपों (जैसे- नागफनी) की पत्तियाँ छोटी और काटेदार होती हैं। इस कारण पत्तियों से कम वाष्पीकरण होता है। वाष्पीकरण कम होने के कारण जल की हानि नहीं होती। इससे पौधे कम पानी होने पर भी जीवित रहते हैं। इसलिए नागफनी और कटीले पादपों की पत्तियाँ छोटी और काटेदार होती हैं। शुष्क क्षेत्रों में झाड़ियाँ और कटीले पादप ही पाये जाते हैं।

Trees are scattered in thorny forests. Their roots are long and spread all around. The main reason for having such a structure of plants is the lack of water. The roots of thorny plants are spread all around in search of water. The leaves of these plants (eg- Hawthorn) are small and prickly. Due to this there is less evaporation from the leaves. There is no loss of water due to less evaporation. This allows the plants to survive even when there is less water. Therefore, the leaves of hawthorn and thorny plants are small and prickly. Shrubs and thorny plants are found only in dry areas.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
भारत में उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन (वर्षा वन) | Tropical Evergreen Forest (Rain Forest) In India

भारत के कटीले वनों में पाये जाने वाले प्रमुख वृक्ष निम्नलिखित हैं–
1. खजूर
2. अकासिया
3. नागफनी (कैक्टाई)
4. यूफ़ोरबिया।

The main trees found in thorny forests of India are–
1. Dates
2. Acacia
3. Hawthorn (Cacti)
4. Euphorbia.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
भारतीय वनस्पति के प्रकार एवं विशेषताएँ | Types And Characteristics Of Indian Plants

कटीले वनों में पाए जाने वाले प्रमुख जीव-जन्तु निम्नलिखित हैं–
1. खरगोश
2. चूहे
3. भेड़िए
4. लोमड़ी
5. शेर
6. सिंह
7. जंगली गधा
8. ऊँट
9. घोड़े।

The following are the main fauna found in thorny forests–
1. Rabbit
2. Mice
3. Wolves
4. Fox
5. Lion
6. Leo
7. Wild Ass
8. Camel
9. Horses.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
भारत की प्राकृतिक वनस्पति | Natural Vegetation Of India



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe