s
By: RF competition   Copy   Share  (194) 

भारत में ब्रह्मपुत्र नदी तंत्र | Brahmaputra River System In India

1873

ब्रह्मपुत्र नदी को बांग्लादेश में 'जमुना' और तिब्बत में 'सांगपो' कहा जाता है।

Brahmaputra river is called 'Jamuna' in Bangladesh and 'Sangpo' in Tibet.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
गंगा नदी तंत्र एवं सहायक नदियाँ | Ganges River System And Tributaries

ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम तिब्बत की मानसरोवर झील के पूर्व तथा सिंधु व सतलुज नदियों के स्रोतों के निकट से हुआ है। इस नदी की लंबाई सिंधु नदी से थोड़ी अधिक है। इस नदी का अधिकांश मार्ग भारत के क्षेत्र से बाहर अवस्थित है। ब्रह्मपुत्र नदी हिमालय पर्वत के समानांतर पूर्व दिशा की ओर प्रवाहित होती है। हिमालय पर्वत के शिखर 'नामचा बारवा' के निकट पहुँचकर यह नदी अंग्रेजी के यू (U) अक्षर जैसा मोड़ बनाती है। इसके बाद यह भारत के अरूणाचल प्रदेश में गार्ज के माध्यम से प्रवेश करती है। इस क्षेत्र में ब्रह्मपुत्र नदी को 'दिहाँग' नदी के नाम से जाना जाता है। आगे चलकर यह नदी भारत के असम से प्रवाहित होती है। यहाँ पर लोहित, केनुला, दिबांग और अन्य सहायक नदियाँ आकर ब्रह्मपुत्र नदी से मिल जाती हैं। इस क्षेत्र में ब्रह्मपुत्र नदी को 'ब्रह्मपुत्र' कहकर ही पुकारा जाता है।

Brahmaputra river originates east of Lake Mansarovar in Tibet and near the sources of Indus and Sutlej rivers. The length of this river is slightly more than the Indus river. Most of the course of this river is located outside the territory of India. The Brahmaputra river flows parallel to the Himalayas in the east direction. Reaching the summit of the Himalayan mountain 'Namcha Barwa', this river makes a bend like the letter U of English. After this it enters the Indian state of Arunachal Pradesh through the gorge. The Brahmaputra river is known as 'Dihang' river in this region. Later this river flows through Assam, India. Here the Lohit, Kenula, Dibang and other tributaries come and join the Brahmaputra river. In this region the Brahmaputra river is called as 'Brahmaputra'.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
सिन्धु नदी तंत्र एवं सहायक नदियाँ | Indus River System And Tributaries

भारत का तिब्बत एक शीत और शुष्क क्षेत्र है। यहाँ पर ब्रह्मपुत्र नदी में जल और सिल्ट की मात्रा बहुत कम होती है। जब ब्रह्मपुत्र नदी भारत के उच्च वर्षा वाले क्षेत्रों से होकर गुजरती है, तो इस नदी में जल और सिल्ट की मात्रा में वृद्धि हो जाती है। असम में ब्रह्मपुत्र नदी अनेक धाराओं में बँट जाती है और एक गुंफित नदी के रूप में प्रवाहित होती है। फलस्वरुप बहुत से नदीय द्वीपों का निर्माण होता है।

Tibet is a cold and dry region in India. Here the amount of water and silt in the Brahmaputra river is very less. When the Brahmaputra river passes through the high rainfall regions of India, the amount of water and silt in this river increases. In Assam, the Brahmaputra river splits into several streams and flows as a cascading river. As a result, many riverine islands are formed.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
भारत में अपवाह तंत्र– हिमालय की नदियाँ एवं प्रायद्वीपीय नदियाँ | Drainage System In India– Himalayan Rivers And Peninsular Rivers

भारत में प्रत्येक वर्ष वर्षा ऋतु में ब्रह्मपुत्र नदी अपने किनारों से ऊपर प्रवाहित होने लगती है। फलस्वरूप इस नदी में बाढ़ आ जाती है। बाढ़ आने के कारण भारत के असम और बांग्लादेश में जान-माल और संपत्ति की बहुत हानि होती है। उत्तर भारत की अन्य प्रमुख नदियों के विपरीत ब्रह्मपुत्र नदी में सिल्ट निक्षेपण की मात्रा बहुत अधिक होती है। इस वजह से इस नदी की सतह बढ़ जाती है तथा यह नदी बार-बार अपनी धारा के मार्ग में परिवर्तन लाती है।

Every year in the rainy season in India, the Brahmaputra river starts flowing above its banks. As a result, this river gets flooded. Due to floods, there is a lot of loss of life and property in Assam and Bangladesh of India. Unlike other major rivers of North India, the Brahmaputra River has a high degree of silt deposition. Due to this the surface of this river increases and this river changes its course from time to time.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
अपवाह तंत्र एवं अपवाह प्रतिरूप | Drainage System And Drainage Pattern

आशा है, उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
R F Temre
rfcompetition.com



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe