s
By: RF Competition   Copy   Share  (189) 

सिन्धु नदी तंत्र एवं सहायक नदियाँ | Indus River System And Tributaries

3769

सिन्धु नदी तंत्र (Indus River System)

सिंधु नदी विश्व की सबसे लंबी नदियों में से एक है। इसकी लंबाई 2,900 किलोमीटर है। सिंधु नदी का उद्गम तिब्बत के पठार से हुआ है। इसका उद्गम स्थल मानसरोवर झील के निकट अवस्थित है। प्रारंभ में यह नदी पश्चिम दिशा की ओर प्रवाहित होती है तथा भारत के लद्दाख (केंद्र शासित प्रदेश) में प्रवेश करती है। लद्दाख क्षेत्र से प्रवाहित होते वक्त सिंधु नदी बहुत ही सुंदर गार्ज का निर्माण करती है। यह गार्ज दर्शनीय है एवं विभिन्न पर्यटकों को आकर्षित करता है। इस क्षेत्र में बहुत सी सहायक नदियाँ आकर सिंधु नदी से मिलती है। जास्कर, श्योक, नूबरा और हुंज़ा इस क्षेत्र में सिंधु नदी से मिलने वाली महत्वपूर्ण सहायक नदियाँ हैं। आगे चलकर सिंधु नदी बलूचिस्तान और गिलगित से प्रवाहित होती है। इसके बाद यह अटक में पर्वतीय क्षेत्र से बाहर निकलती है। इसके बाद सिंधु नदी पाकिस्तान के मिठानकोट से प्रवाहित होती है। मिठानकोट में सतलुज, रावी, व्यास, चेनाब, झेलम आदि सहायक नदियाँ सिंधु नदी से आकर मिलती हैं। इसके बाद सिन्धु नदी दक्षिण दिशा की ओर प्रवाहित होती है। अंत में यह नदी कराची से पूर्व की ओर प्रवाहित होने के बाद अरब सागर में मिल जाती है।

Indus River is one of the longest rivers in the world. Its length is 2,900 km. The Indus river originates from the plateau of Tibet. Its origin is located near the Mansarovar lake. Initially, this river flows towards the west and enters Ladakh (Union Territory) of India. While flowing through the Ladakh region, the Indus river forms a very beautiful gorge. This gorge is scenic and attracts various tourists. Many tributaries come and join the Indus River in this region. The Zaskar, Shyok, Nubra and Hunza are the important tributaries of the Indus river in this region. Later on, the Indus river flows through Balochistan and Gilgit. After this it exits the hilly area at Attock. After this the Indus river flows through Mithankot in Pakistan. In Mithankot, tributaries like Sutlej, Ravi, Beas, Chenab, Jhelum etc. join the Indus river. After this the Indus river flows in the south direction. Finally this river joins the Arabian Sea after flowing eastwards from Karachi.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
भारत में अपवाह तंत्र– हिमालय की नदियाँ एवं प्रायद्वीपीय नदियाँ | Drainage System In India– Himalayan Rivers And Peninsular Rivers

सिंधु नदी के मैदान का ढाल बहुत धीमा है। सिंधु नदी की द्रोणी का एक-तिहाई से अधिक हिस्सा भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में स्थित है। शेष हिस्सा पाकिस्तान में स्थित है। सन् 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सिंधु जल समझौते (संधि) के अनुच्छेदों के अनुसार भारत इस नदी के संपूर्ण जल का केवल 20% ही प्रयोग कर सकता है। इस जल का प्रयोग भारत में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में सिंचाई के लिए किया जाता है।

The slope of the plain of the Indus river is very slow. More than one-third of the basin of the Indus River lies in the Indian states of Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh and Punjab. The remaining part is located in Pakistan. According to the articles of the Indus Waters Agreement (treaty) between India and Pakistan in 1960, India can use only 20% of the entire water of this river. This water is used for irrigation in the south-west parts of Punjab, Haryana and Rajasthan in India.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
अपवाह तंत्र एवं अपवाह प्रतिरूप | Drainage System And Drainage Pattern

सहायक नदियाँ (Tributaries)

सिंधु नदी की प्रमुख सहायक नदियाँ निम्नलिखित हैं–
1. जास्कर
2. नूबरा
3. श्योक
4. हुंज़ा
5. सतलुज
6. व्यास
7. चेनाब
8. झेलम
9. रावी।

The following are the major tributaries of the Indus River–
1. Jaskar
2. Nubra
3. Shyok
4. Hunza
5. Sutlej
6. Diameter
7. Chenab
8. Jhelum
9. Ravi.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
लक्षद्वीप (प्रवाल), अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह | Lakshadweep (Coral), Andaman And Nicobar Islands

आशा है, उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
R F Temre
rfcompetition.com



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe