s
By: RF Competition   Copy   Share  (173) 

हिमालय– हिमाद्रि (ऊँचे शिखर), हिमाचल, शिवालिक | Himalaya– Himadri (high peak), Himachal, Shivalik

8022

हिमालय पर्वत भारत की उत्तरी सीमा में विस्तृत रूप से फैला हुआ है। यह भूगर्भीय रूप से युवा पर्वत है। यह बनावट की दृष्टि से वलित पर्वत श्रृंखला है। इन पर्वत श्रृंखलाओं का विस्तार पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर सिंधु नदी से लेकर ब्रह्मपुत्र नदी तक है। हिमालय विश्व की सबसे ऊँची पर्वत श्रेणी है। इस पर्वत में अत्यधिक असम अवरोध पाए जाते हैं। हिमालय पर्वत श्रृंखलाएँ 2,400 किलोमीटर लंबाई तक फैली हुई हैं। इनका विस्तार एक अर्धवृत्त के समान है। इन श्रृंखलाओं की पश्चिमी भाग ऊँचाई की अपेक्षा पूर्वी भाग की ऊँचाई में अधिक विविधता है। इन पर्वत श्रृंखलाओं की चौड़ाई कश्मीर में 400 किलोमीटर और अरुणाचल प्रदेश में 150 किलोमीटर है। इन पर्वत श्रृंखलाओं के बीच बहुत अधिक संख्या में घटियाँ पाई जाती हैं।

Himalaya Mountains are widely spread in the northern border of India. It is a geologically young mountain. It is a folded mountain range in terms of texture. These mountain ranges extend from the Indus River to the Brahmaputra River from east to west. The Himalayas is the highest mountain range in the world. Extreme Assam barriers are found in this mountain. The Himalayan mountain ranges extend for 2,400 km in length. Their expansion is like a semicircle. The height of the eastern part of these ranges is more varied than the height of the western part. The width of these mountain ranges is 400 km in Kashmir and 150 km in Arunachal Pradesh. A large number of gorges are found between these mountain ranges.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
भारत एवं विश्व के देशों के आकार व स्थिति | Size And Position Of India And Countries Of The World

उत्तर-दक्षिण विस्तार (देशांतरीय विस्तार) के आधार पर हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं को मुख्य रूप से तीन भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है–
1. हिमाद्रि
2. हिमाचल
3. शिवालिक

On the basis of north-south extent (longitudinal extension) Himalayan mountain ranges can be classified into three main parts–
1. Himadri
2. Himachal
3. Shivalik

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
विश्व तथा भारत (एवं उसके पड़ोसी देश) | World And India (And Its Neighboring Countries)

हिमाद्रि (Himadri)

सबसे उत्तरी भाग में अवस्थित पर्वत श्रंखलाओं को 'हिमाद्रि' के नाम से जाना जाता है। इन्हें 'महान हिमालय' अथवा 'आंतरिक हिमालय' भी कहा जाता है। ये सबसे अधिक सतत् पर्वत श्रृंखलाएँ हैं। इनमें सर्वाधिक ऊँचे शिखर हैं। इन ऊँचे शिखरों की औसत ऊँचाई 6,000 मीटर है। इन पर्वत श्रृंखलाओं में हिमालय के सभी मुख्य शिखर हैं। महान हिमालय (हिमाद्रि) के वलय की प्रकृति असंममित है। ये श्रंखलाएँ सदैव बर्फ से ढकी रहती हैं। इनसे बहुत सी हिमानियों (बर्फ की नदियों) का प्रवाह होता है। हिमालय पर्वत के इस भाग का निर्माण क्रोड ग्रेनाइट से हुआ है।

The mountain ranges located in the northernmost part are known as 'Himadri'. They are also called 'Great Himalaya' or 'inner Himalaya'. These are the most continuous mountain ranges. These are the highest peaks. The average height of these high peaks is 6,000 meters. These mountain ranges contain all the main peaks of the Himalayas. The nature of the ring of the Great Himalaya (Himadri) is asymmetric. These ranges are always covered with snow. Many glaciers (rivers of ice) flow from them. This part of the Himalaya Mountains is made of core granite.

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
भारत की स्थलाकृतियाँ– शैलें और प्लेटें | Topography Of India– Rocks And Plates

हिमालय पर्वत के प्रमुख ऊँचे शिखर एवं उनकी ऊँचाई निम्नलिखित हैं–
1. माउंट एवरेस्ट (नेपाल)– 8,848 मीटर
2. कंचनजंगा (भारत)– 8,598 मीटर
3. मकालु (नेपाल)– 8,481 मीटर
4. धौलागिरि (नेपाल)– 8,172 मीटर
5. नंगा पर्वत (भारत)– 8,126 मीटर
6. अन्नपूर्णा (नेपाल)– 8,078 मीटर
7. नंदादेवी (भारत)– 7,817 मीटर
8. कामेट (भारत)– 7,756 मीटर
9. नामचा बरूआ (भारत)– 7,756 मीटर
10. गुरूला मंधाता (नेपाल)– 7,728 मीटर

The main high peaks of the Himalaya Mountains and their heights are as follows–
1. Mount Everest (Nepal)– 8,848 m
2. Kangchenjunga (India)– 8,598 m
3. Makalu (Nepal)– 8,481 m
4. Dhaulagiri (Nepal)– 8,172 m
5. Nanga Parbat (India)– 8,126 m
6. Annapurna (Nepal)– 8,078 m
7. Nanda Devi (India)– 7,817 m
8. Kamet (India)– 7,756 m
9. Namcha Barua (India)– 7,756 m
10. Gurula Mandhata (Nepal)– 7,728 m

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
भारतीय स्थलाकृतियों का निर्माण– गोंडवाना भूमि | Formation Of Indian Topographies– Gondwana Land

हिमाचल (Himachal)

हिमाद्रि के दक्षिण में स्थित पर्वत श्रंखलाओं को 'हिमाचल' कहा जाता है। ये हिमालय की सबसे अधिक असम पर्वत श्रंखलाएँ हैं। इन्हें 'निम्न हिमालय' के नाम से भी जाना जाता है। इनका निर्माण मुख्य रूप से अत्याधिक संपीडित और परिवर्तित शैलों से हुआ है। इनकी ऊँचाई 3,700 मीटर से 4,500 मीटर के मध्य है। इनकी औसत चौड़ाई 50 किलोमीटर है। 'पीर पंजाल' निम्न हिमालय की सबसे लंबी और महत्वपूर्ण पर्वत श्रंखला है। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण श्रृंखलाएँ 'धौलाधार' और 'महाभारत' श्रृंखलाएँ हैं। पीर पंजाल पर्वत श्रंखला में कश्मीर, कांगड़ा और कुल्लू की घाटियाँ अवस्थित हैं। ये हिमाचल (निम्न हिमालय) की महत्वपूर्ण घटियाँ हैं। हिमालय के इस अद्भुत क्षेत्र को 'पहाड़ी नगरों' के लिए जाना जाता है।

The mountain ranges located to the south of the Himadri are called 'Himachal'. These are the highest Assam mountain ranges of the Himalayas. They are also known as 'Low Himalaya'. They are mainly formed from highly compressed and modified rocks. Their altitude ranges from 3,700 meters to 4,500 meters. Their average width is 50 km. 'Pir Panjal' is the longest and most important mountain range of the lower Himalayas. Apart from this other important series are 'Dhauladhar' and 'Mahabharata' series. The valleys of Kashmir, Kangra and Kullu are located in the Pir Panjal mountain range. These are important valleys of Himachal (Low Himalayas). This wonderful region of the Himalayas is known for 'hill towns'.

"भारतीय कला एवं संस्कृति" के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of "Indian Art and Culture".)
स्वातंत्र्योत्तर वास्तुकला― लॉरी बेकर और चार्ल्स कोरिया | Post-Independence Architecture― Laurie Baker And Charles Correa

शिवालिक (Shivalik)

हिमालय की सबसे बाहरी पर्वत श्रृंखला को 'शिवालिक' के नाम से जाना जाता है। इनकी ऊँचाई लगभग 9,00 से 1,100 मीटर के मध्य है। इनकी चौड़ाई लगभग 10 से 50 किलोमीटर के मध्य है। इन पर्वत श्रृंखलाओं का निर्माण उत्तर दिशा में अवस्थित हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं से नदियों द्वारा लाये गये असंपिडित अवसादों से हुआ है। ये घाटियाँ बजरी और जालोढ़ की मोटी परत पर ढकी हुई हैं। शिवालिक और हिमाचल के मध्य अवस्थित लंबवत घाटी को 'दून' कहा जाता है। भारतवर्ष के कुछ महत्वपूर्ण दून हैं– देहरादून, कोटलीदून और पाटलीदून।

The outermost mountain range of the Himalayas is known as 'Shivalik'. Their height is between 9,00 to 1,100 meters. Their width is between 10 to 50 kilometers. These mountain ranges are formed by uncompressed sediments brought by rivers from the Himalayan mountain ranges located in the north direction. These valleys are covered by a thick layer of gravel and alluvium. The vertical valley situated between Shivalik and Himachal is called 'Doon'. Some of the important doons of India are– Dehradun, Kotledoon and Patlidoon.

"भारतीय कला एवं संस्कृति" के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of "Indian Art and Culture".)
वास्तुकला की राजपूत शैली व शिख शैली तथा अवध वास्तुकला | Rajput Style And Sikh Style Of Architecture And Awadh Architecture

पश्चिम से पूर्व तक स्थित क्षेत्रों के आधार पर हिमालय पर्वत को निम्नलिखित भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है–
1. पंजाब हिमालय
2. कुमाँऊ हिमालय
3. नेपाल हिमालय
4. असम हिमालय
हिमालय पर्वत श्रंखलाओं का यह वर्गीकरण नदियों और घाटियों की सीमा के आधार पर किया गया है।

On the basis of areas located from west to east, the Himalaya Mountains can be classified into the following parts–
1. Punjab Himalaya
2. Kumaon Himalaya
3. Nepal Himalaya
4. Assam Himalaya
This classification of Himalayan mountain ranges has been done on the basis of the extent of rivers and valleys.

"भारतीय कला एवं संस्कृति" के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of "Indian Art and Culture".)
भारतवर्ष के महत्वपूर्ण सूर्य मंदिर एवं उनकी विशेषताएँ | Important Sun Temples Of India And Their Features

पंजाब हिमालय (Punjab Himalaya)

सतलुज और सिंधु नदियों के मध्य अवस्थित हिमालय पर्वत की श्रंखलाओं को 'पंजाब हिमालय' कहा जाता है। इसके अलावा इन्हें पश्चिम में कश्मीर हिमालय और पूर्व में हिमाचल हिमालय के नाम से भी जाना जाता है।

The Himalayan mountain ranges situated between the Sutlej and Indus rivers are called 'Punjab Himalaya'. Apart from this, they are also known as Kashmir Himalaya in the west and Himachal Himalaya in the east.

"भारतीय कला एवं संस्कृति" के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of "Indian Art and Culture".)
भारतवर्ष में पारसी समुदाय के महत्वपूर्ण मंदिर | Important Temples Of Parsi Community In India

कुमाँऊ हिमालय (Kumaon Himalaya)

सतलुज और काली नदियों के मध्य अवस्थित हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं को 'कुमाँऊ हिमालय' कहा जाता है।

The mountain ranges of Himalayas situated between Sutlej and Kali rivers are called 'Kumau Himalaya'.

हिन्दी के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िए।
मैया, मोहिं दाऊ बहुत खिझायो― सूरदास

नेपाल हिमालय (Nepal Himalaya)

काली और तिस्ता नदियों के बीच अवस्थित हिमालय पर्वत की श्रृंखलाओं को 'नेपाल हिमालय' के नाम से जाना जाता है।

The Himalayan mountain ranges situated between the Kali and Teesta rivers are known as 'Nepal Himalaya'.

हिन्दी के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िए।
सखी री लाज बैरन भई– मीराबाई

असम हिमालय (Assam Himalaya)

तिस्ता और दिहांग नदियों के मध्य अवस्थित हिमालय पर्वत की श्रृंखलाओं को 'असम हिमालय' के नाम से जाना जाता है।

The Himalayan mountain ranges situated between the Teesta and Dihang rivers are known as 'Assam Himalaya'.

हिन्दी के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िए।
मैया, मोहिं दाऊ बहुत खिझायो― सूरदास

पूर्वाचल (पूर्वी पहाड़ियाँ) [Purvanchal (Eastern Hills)]

ब्रह्मपुत्र नदी हिमालय पर्वत की सबसे पूर्वी सीमा तय करती है। दिहांग (गॉर्ज) महाखाड्ड के पश्चात् हिमालय पर्वत दक्षिण दिशा की ओर एक तीखा मोड़ बनाते हुए भारत की पूर्वी सीमा तक विस्तृत हो जाता है। इन्हें पूर्वाचल अथवा पूर्वी पहाड़ियाँ कहा जाता है। इनका निर्माण मजबूत बलुआ पत्थरों और अवसादी शैलों हुआ है। इन पहाड़ियों का विस्तार भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में है। ये पहाड़ियाँ घने जंगलों से ढकी हुई हैं। ये अधिकांशतः समानांतर श्रृंखलाओं और घाटियों के रूप में विस्तृत हैं। इन पहाड़ियों के अंतर्गत शामिल पूर्वांचल की प्रमुख पहाड़ियाँ नागा, पटकाई, मिज़ो और मणिपुर हैं।

Brahmaputra river forms the easternmost boundary of the Himalaya Mountains. After the Dihang (Gorge) Mahakhad, the Himalayan Mountains make a sharp turn towards the south and extend to the eastern border of India. These are called Purvanchal or Eastern Hills. They are made of strong sandstone and sedimentary rocks. These hills extend in the north-eastern states of India. These hills are covered with dense forests. These are mostly extended in the form of parallel chains and valleys. The major hills of Purvanchal included under these hills are Naga, Patkai, Mizo and Manipur.

हिन्दी के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िए।
बीती विभावरी जाग री― जयशंकर प्रसाद

आशा है, उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
R F Temre
rfcompetition.com



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe