s
By: RF Competition   Copy   Share  (140) 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) | World Health Organization (WHO)

1438

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है। यह संस्था विश्व के देशों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान करती है। डब्ल्यू.एच.ओ. विश्व के देशों एवं वहाँ के निवासियों में आपसी सहयोग एवं मानव स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता संबंधी समझ विकसित कराने की संस्था है। डब्ल्यू.एच.ओ. संयुक्त राष्ट्र संघ की एक महत्वपूर्ण इकाई है।

The World Health Organization (WHO) is an international organization. This organization diagnoses the health problems of the countries of the world. WHO It is an organization to develop understanding related to mutual cooperation and awareness of human health among the countries of the world and their residents. WHO It is an important unit of the United Nations Organization.

सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
पौधे और राइज़ बैक्टीरिया | Plants And Rihz Bacteria

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) की स्थापना 7 अप्रैल 1948 ईस्वी में की गयी थी। इसका मुख्यालय 'जिनेवा' में है। जिनेवा स्विट्जरलैण्ड का एक महत्वपूर्ण शहर है। इस अंतरराष्ट्रीय संगठन के सदस्य देशों की संख्या 194 है। इसके साथ ही डब्ल्यू.एच.ओ. के दो संबंद्ध सदस्य भी हैं।

The World Health Organization (WHO) was established on 7 April 1948 AD. Its headquarter is in 'Geneva'. Geneva is an important city in Switzerland. The number of member countries of this international organization is 194. Along with this, W.H.O. also has two affiliated members.

रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Chemistry.)
रासायनिक समीकरण कैसे संतुलित किये जाते हैं? | How Are Chemical Equations Balanced?

विश्व स्वास्थ्य सभा, कार्यकारी बोर्ड, क्षेत्रीय समितियाँ एवं सचिवालय अंतरराष्ट्रीय संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन के महत्वपूर्ण अंग हैं।

World Health Assembly, Executive Board, Regional Committees and Secretariat are important organs of the international body World Health Organization.

रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Chemistry.)
ऊष्माक्षेपी रासायनिक अभिक्रिया | Exothermic Chemical Reaction

विश्व स्वास्थ्य सभा (World Health Assembly)

विश्व स्वास्थ्य सभा विश्व स्वास्थ्य संगठन का राजनीतिक अंग है। ये सभा सभी सदस्य देशों का प्रतिनिधित्व करती है। यह संगठन की समस्त दीर्घकालिक योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए स्वीकृति प्रदान करती है। इसके अलावा यह संगठन का वर्षभर का बजट तथा वार्षिक कार्यक्रम को उचित तरीके से तैयार करती है। इस सभा के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य समझौतों के लिए अनुमोदन एवं सिफारिश की जाती है। इस सभा के द्वारा ही तकनीकी स्वास्थ्य विनियमों को अंगीकृत किया जाता है।

World Health Assembly is the political organ of the World Health Organization. This assembly represents all the member countries. It gives approval for the implementation of all long-term plans of the organization. Apart from this, it prepares the year-round budget and annual program of the organization in a proper way. International health agreements are approved and recommended through this assembly. Technical health regulations are adopted by this assembly.

रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Chemistry.)
वियोजन (अपघटन) अभिक्रिया और ऊष्माशोषी अभिक्रिया | Decomposition Reaction And Endothermic Reaction

कार्यकारी बोर्ड (Executive Board)

कार्यकारी बोर्ड में कुल 32 सदस्य कार्य करते हैं। ये सभी सदस्य अपनी व्यक्तिगत क्षमताओं के आधार पर कार्य करते हैं, न कि सरकारी प्रतिनिधियों के रूप में। इस बोर्ड की बैठक एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। कार्यकारी बोर्ड के माध्यम से ही विश्व स्वास्थ्य सभा का एजेंडा तैयार किया जाता है। इसके अलावा यह बोर्ड सभा के निर्णयों के सही क्रियान्वयन पर नज़र रखता है।

There are 32 members in the Executive Board. All these members act on the basis of their individual capabilities and not as government representatives. The meeting of this board is held twice in a year. The agenda of the World Health Assembly is prepared through the Executive Board. Apart from this, the Board monitors the correct implementation of the decisions of the House.

हिन्दी के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िए।
बीती विभावरी जाग री― जयशंकर प्रसाद

सचिवालय (Secretariat)

विश्व स्वास्थ्य संगठन के सचिवालय में एक महानिदेशक होता है। इसके अधीन एक उप-महानिदेशक होता है। इन निदेशकों की सहायता के लिए अनेक सहायक महानिदेशक होते हैं।

The Secretariat of the World Health Organization has a Director-General. It is headed by a Deputy Director General. These directors are assisted by a number of Assistant Director Generals.

समसामयिकी के इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें। (Also read about these 👇 episodes of current affairs.)
त्रिपक्षीय गठबंधन 'ऑकस'― अमेरिका, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया | Tripartite Alliance 'AUKUS'― US, UK And Australia

डब्ल्यू.एच.ओ. के महत्वपूर्ण कार्य (Important functions of WHO)

डब्ल्यू.एच.ओ. विश्व के देशों के रोगों की अंतरराष्ट्रीय नामावली की समीक्षा करता है। इसके साथ ही यह संगठन इस नामावली में कुछ अनुचित होने पर उसमें संशोधन भी करता है। यह खाद्य और औषधीय पदार्थों के अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण को विकसित करता है एवं उसे प्रोत्साहन प्रदान करता है। डब्ल्यू.एच.ओ. अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न मामलों में सिफारिशें एवं अनुमोदन प्रस्तुत करता है। इसके साथ ही यह स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समझौतों, संधियों और नियमों का प्रस्ताव रखता है। डब्ल्यू.एच.ओ. के माध्यम से ही अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण का विकास होता है एवं उसे प्रोत्साहन प्राप्त होता है। इस संगठन ने टीकाकरण के क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त की है। डब्ल्यू.एच.ओ. के माध्यम से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के संबंध में विभिन्न शोध कार्य किए जाते हैं। साथ ही इसके द्वारा हृदय रोग, कैंसर, मस्तिष्क रोग जैसी बीमारियों के विषय में भी शोध कार्य किए जाते हैं। यह संगठन दवाओं और पदार्थों की माँग एवं पूर्ति को नियंत्रित करता है। डब्ल्यू.एच.ओ. विश्व के पिछड़े देशों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान करता है।

W.HO. Reviews the international nomenclature of diseases of the countries of the world. Along with this, this organization also amends this nomenclature if something is inappropriate in it. It develops and promotes international standardization of food and medicinal substances. WHO Makes recommendations and approvals on various matters relating to international health. Along with this, it proposes various agreements, treaties and rules related to health. WHO It is through this that international standardization develops and is encouraged. This organization has achieved special success in the field of vaccination. WHO Through this, various research works are done in relation to health and medicine. Along with this, research work is also done in the subject of diseases like heart disease, cancer, brain disease. This organization controls the demand and supply of drugs and substances. WHO Diagnoses the health problems of backward countries of the world.

"भारतीय कला एवं संस्कृति" के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of "Indian Art and Culture".)
भारतवर्ष में पारसी समुदाय के महत्वपूर्ण मंदिर | Important Temples Of Parsi Community In India

आशा है, उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
R F Temre
rfcompetition.com



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe