s
By: RF Competition   Copy   Share  (137) 

पौधे और राइज़ बैक्टीरिया | Plants and Rihz Bacteria

1568

राइज़ बैक्टीरिया पौधों की जड़ों से जुड़े हुए बैक्टीरिया हैं। ये प्रकृति के बहुत से पौधों के साथ सहजीवी संबंध स्थापित कर अपना जीवन व्यतीत करते हैं। 'राइज़' शब्द ग्रीक भाषा के शब्द 'राइज़ा' से लिया गया है। इसका शाब्दिक अर्थ होता है 'जड़'। विज्ञान के क्षेत्र में यह शब्द बैक्टीरिया को संदर्भित करता है।

Rihz bacteria are bacteria attached to the roots of plants. They live their life by establishing symbiotic relationships with many plants of nature. The word 'rihz' is derived from the Greek word 'rhiza'. It literally means 'root'. In science, the term refers to bacteria.

रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Chemistry.)
रासायनिक समीकरण कैसे संतुलित किये जाते हैं? | How Are Chemical Equations Balanced?

पौधे और राइज़ बैक्टीरिया के बीच का सहजीवी संबंध दोनों ही के लिए फायदेमंद होता है। राइज़ बैक्टीरिया जैव उर्वरक में प्रयुक्त सूक्ष्म जीवों का एक समूह है। दुनिया भर की फसलों की कुल नाइट्रोजन आपूर्ति का लगभग 65% भाग इन्हीं बैक्टीरिया के माध्यम से प्राप्त किया जाता है। ये बैक्टीरिया समूह पौधे के विकास को बढ़ावा देने वाले होते हैं। इन्हें 'पीजीपीआर' अथवा रायज़ बैक्टीरिया के नाम से जाना जाता है।

The symbiotic relationship between plant and rhiz bacteria is beneficial to both. Rhiz bacteria are a group of micro-organisms used in biofertilizers. These bacteria account for about 65% of the total nitrogen supply of crops around the world. These bacterial groups are the promoters of plant growth. These are known as 'PGPR' or Rais bacteria.

रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Chemistry.)
ऊष्माक्षेपी रासायनिक अभिक्रिया | Exothermic Chemical Reaction

राइज़ बैक्टीरिया बहुत लाभकारी होते हैं। इनका प्रयोग पानी एवं पोषक तत्वों को बेहतर बनाने वाले स्त्रोत और विकास प्रमोटर के रूप में किया जाता है। इसके अलावा ये बैक्टीरिया फसलों और पौधों की जैविक एवं अजैविक तनाव सहिष्णुता में संशोधन करने में सहायता करते हैं। कुछ राइज़ बैक्टीरिया पौधों के पोषक तत्वों के पुनर्चक्रण में वृद्धि के लिए सहायता करते हैं। इसके साथ ही ये बैक्टीरिया पौधों के रासायनिक निषेचन के उपयोग कम करने में भी सक्षम होते हैं। कुछ राइज़ बैक्टीरिया पौधों को रोगाणु से दूर रखते हैं। अक्सर ये रोगाणु पौधों की जड़ों में बीमारियाँ उत्पन्न करते हैं। इसके साथ ही राइज़ बैक्टीरिया पौधे के पूरे संयंत्र में किसी भी प्रकार के रोगज़नक के विरुद्ध प्रतिरोधक का कार्य करते हैं।

Rihz bacteria are very beneficial. They are used as water and nutrient enrichment sources and growth promoters. In addition, these bacteria help in modifying the biotic and abiotic stress tolerance of crops and plants. Some rhiz bacteria help to increase the recycling of plant nutrients. In addition, these bacteria are also able to reduce the use of chemical fertilization of plants. Some rihz bacteria keep plants away from germs. Often these pathogens cause diseases in the roots of plants. In addition, the Rhiz bacteria act as resistance to any type of pathogen throughout the plant.

समसामयिकी के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Current Affairs.)
टाइम― दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की वार्षिक अमेरिकी पत्रिका | TIME― The Annual American Magazine Of The World's 100 Most Influential

आशा है, उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
R F Temre
rfcompetition.com



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe