s
By: RF Competition   Copy   Share  (126) 

द्रव्यमान संरक्षण का नियम | Law of Conservation of Mass

16590

रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्यमान का न तो विनाश होता है न ही निर्माण। किन्हीं भी रासायनिक पदार्थों की रासायनिक अभिक्रिया के उत्पाद तत्वों का कुल द्रव्यमान, उस अभिक्रिया के अभिकारक तत्वों के कुल द्रव्यमान के बराबर होता है। इसे "द्रव्यमान संरक्षण का नियम" कहा जाता है। इसके अलावा इसे इस प्रकार भी परिभाषित किया जा सकता है, "किसी भी रासायनिक अभिक्रिया के पूर्व एवं उसके सम्पन्न होने के बाद प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या समान रहती है।"

Mass is neither destroyed nor created in a chemical reaction. The total mass of the product elements of a chemical reaction of any chemical substance is equal to the total mass of the reactant elements of that reaction. This is called the "law of conservation of mass". Apart from this, it can also be defined as, "The number of atoms of each element remains the same before and after the completion of any chemical reaction."

रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Chemistry.)
1. रासायनिक समीकरण कैसे लिखा जाता है? | How Is A Chemical Equation Written?

अतः रासायनिक अभिक्रियाओं के इस नियम से स्पष्ट है कि किसी भी रासायनिक अभिक्रिया के 'कंकाली समीकरण' को संतुलित करना अनिवार्य होता है। यह संतुलित समीकरण ही संबंधित अभिक्रिया की उचित रासायनिक अवधारणा को प्रस्तुत करता है।

So it is clear from this law of chemical reactions that it is necessary to balance the 'skeleton equation' of any chemical reaction. This balanced equation gives the proper chemical concept of the reaction involved.

रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. रसायन विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ, विभिन्न क्षेत्रों में योगदान और शोध व अध्ययन के संस्थान
2. रसायनज्ञ- डॉ. प्रफुल चंद राय, डॉ. हरगोविंद सिंह खुराना, लेवोजिए
3. डाल्टन का परमाणु वाद एवं इसकी अवधारणाएँ
4. आधुनिक परमाणुवाद तथा अणु और परमाणु में अंतर
5. रासायनिक संयोग के नियम

उदाहरण के लिए जिंक और सल्फ्यूरिक अम्ल की रासायनिक अभिक्रिया को लें तो, इस अभिक्रिया का शब्द समीकरण इस प्रकार होगा―
जिंक + सल्फ्यूरिक अम्ल → जिंक सल्फेट + हाइड्रोजन

For example, taking the chemical reaction of zinc and sulfuric acid, the word equation of this reaction will be as follows―
Zinc + Sulfuric Acid → Zinc Sulphate + Hydrogen

समसामयिकी के इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें। (Also read about these 👇 episodes of current affairs.)
1. भारत के नए संसद भवन का शिलान्यास
2. टाइम― दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की वार्षिक अमेरिकी पत्रिका | TIME― The Annual American Magazine Of The World's 100 Most Influential
3. त्रिपक्षीय गठबंधन 'ऑकस'― अमेरिका, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया | Tripartite Alliance 'AUKUS'― US, UK And Australia
4. उभरती अर्थव्यवस्थाओं का मंच― ब्रिक्स (ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) | Emerging Economies Forum― BRICS (Brazil, Russia, India, China And South Africa)

इस शब्द समीकरण को इस प्रकार रासायनिक समीकरण के रूप में प्रदर्शित किया जा सकता है―
Zn + H2SO4 → ZnSO4 + H2

This word equation can be represented as a chemical equation in this way―
Zn + H2SO4 → ZnSO4 + H2

रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. परमाणु द्रव्यमान, अणु (आण्विक) द्रव्यमान, सूत्र द्रव्यमान, मोल संकल्पना (संख्या)
2. सूत्र- संरचना सूत्र, अणु सूत्र और मूलानुपाती सूत्र
3. रासायनिक समीकरण- लिखने की विधियाँ, संतुलित करने की विधियाँ
4. रासायनिक अभिक्रिया में सीमांत अभिकर्मक क्या होते हैं?
5. विलियन के सांद्रण को व्यक्त करने की विधियाँ

इस रासायनिक समीकरण में तीर के निशान के दोनों ओर तत्वों के परमाणुओं की तुलना करने पर,
Zn (जिंक)― LHS में Zn की संख्या एक व RHS में भी Zn की संख्या एक है।
H (हाइड्रोजन)― LHS में H की संख्या दो व RHS में भी H की संख्या दो है।
S (सल्फर)― LHS में S की संख्या एक व RHS में भी S की संख्या एक है।
O (ऑक्सीजन)― LHS में O की संख्या चार व RHS में भी O की संख्या चार है।

Comparing the atoms of the elements on either side of the arrow mark in this chemical equation,
Zn (Zinc)― The number of Zn in the LHS is one and the number of Zn in the RHS is also one.
H (Hydrogen)― The number of H in LHS is two and number of H in RHS is also two.
S (Sulphur)― The number of S in the LHS is one and the number of S in the RHS is also one.
O (Oxygen)― The number of O in the LHS is four and the number of O in the RHS is also four.

रसायन विज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. सार्थक अंक और इसे लिखने के नियम
2. परमाणु का अर्थ- प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन
3. कैथोड और एनोड किरणों के गुण
4. रेडियोसक्रियता क्या है? - अल्फा, बीटा एवं गामा कण

अतः स्पष्ट है कि तीर के निशान के दाईं तथा बाईं ओर के प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या समान है। अतः यह रासायनिक समीकरण संतुलित रासायनिक समीकरण है।

So it is clear that the number of atoms of each element is same on the right and left side of the arrow mark. So this chemical equation is balanced chemical equation.

"भारतीय कला एवं संस्कृति" के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of "Indian Art and Culture".)
1. कश्मीर की वास्तुकला एवं इसकी विशेषताएँ | Kashmir's Architecture And Its Characteristics
2. हिन्दु शासकों द्वारा विकसित कश्मीरी वास्तुकला | Kashmiri Architecture Developed By Hindu Rulers
3. इस्लामी शासन के अंतर्गत कश्मीरी वास्तुकला का विकास | Development Of Kashmiri Architecture Under Islamic Rule
4. भारतवर्ष में पारसी समुदाय के महत्वपूर्ण मंदिर | Important Temples Of Parsi Community In India
5. भारतवर्ष के महत्वपूर्ण सूर्य मंदिर एवं उनकी विशेषताएँ | Important Sun Temples Of India And Their Features
6. भारतवर्ष में आधुनिक वास्तुकला― पुर्तगाली प्रभाव और फ्रांसीसी प्रभाव | Modern Architecture In India― Portuguese Influence And French Influence

आशा है, उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
R F Temre
rfcompetition.com



I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
rfcompetiton.com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe